स्ट्रीट लाइट के बिल का ऑनलाइन पेमेंट

मुंबई - बीएमसी के सीमा क्षेत्र में आने वाले रास्तों पर लगे लाइट का बिल अब ऑनलाइन पद्धति से भरने का निर्णय पालिका ने लिया है। अभी बेस्ट, रिलायन्स, टाटा और महावितरण जैस बिजली कंपनियों से बीएमसी बिजली खरीदती है। जिसके लिए हर साल बीएमसी को ढाई सौ से तीन सौ करोड़ का बिल भरना पड़ता है। अब बिजल बिल मिलने के बाद सात दिनों के भीतर ऑनलाइन पेमेंट करने पर प्रॉम्ट पेमेंट डिस्काउंट के रूप में ढाई से तीन करोड़ रुपए बचेंगे। जिसे देखते हुए ऑनलाइन बिल भरने का निर्णय पालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़