बीएमसी अब स्मशानभूमि का भी करेगी निजीकरण,हाउस किपिंग काम भी निजी ठेकेदार को!

बीएमसी के अस्पताल, भवन और स्कूल हाउस किपिंग के निजीकरण के बाद बीएमसी श्मशानों की सफाई के लिए निजी कंपनियों की नियुक्ति करने जा रही है। बीएमसी के फैसले के बाद श्मशानों की सफाई का जिम्मा बीएमसी का होगा लेकिन इसके लिए भर्ती नहीं की जाएगी बल्की इसेे  सीधे निजी कंपनियों की ओर से ही इस साफ कराया जाएगा।

एक ही कंपनी को मिला ठेका

शहर के दो हिस्सों, पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों जैसे चार भागों में विभाजित किया गया था। लेकिन इन सभी चार विभागो में केवल एक कंपनी को इस कार्य के लिए योग्य पाया गया। इस कंपनी पर 46 श्मशान की सफाई का जिम्मा होगा। एक वर्ष के लिए इस स्वच्छता पर 13 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- IIT मुंबई में जल्द ही मेडिकल शिक्षा शुरू होगी

बीएमसी ने भर्ती के लिए 1388 श्रमिकों की परिक्षा ली थी जिसमें श्मसाम भूमि की सफाई के लिए भी कार्य करनेवाले लोग थे। लेकिन जहां एक तरफ बीएमसी ऐसी भर्तियां कर रही है तो वहीं दूसरी ओर श्मसान की साफ सफाई का जिम्मा निजी हाथओं में दे रही है।

  • शहर में श्मशान भूमि की संख्या- 8
  • पश्चिम उपनगरों में श्मशान भूमि की संख्या: 23
  • पूर्वी उपनगर में श्मशान भूमि की संख्खा-स : 15
  • ठेकेदार का नाम: केएचएफएम हॉस्पिटैलिटी फैसिलिटी मॅनेजमेंट
  • कुल व्यय: 13 करोड़
अगली खबर
अन्य न्यूज़