180 भूखंडो को बीएमसी लेगी कब्जे में

मुंबई – बीएमसी खुले मैदान और उद्यानों की जमीनों को अपने कब्जे में ले रही है, इसके लिए एक योजना बनाई है। जिसके अनुसार 216 में से 36 खुले भूखंडों को बीएमसी ने पहले ही अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं जल्द ही बचे 180 भूखंडों को बीएमसी अपने कब्जे में लेने की तैयारी में हैं। यह जानकारी बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में दी है। ज्यादातर भूखंडों में शिवसेना के नेताओं की संस्थाओं का कब्जा है। जिसके लिए विरोधियों ने भूखंड को वापस लेने की मांग उठाई थी। इससे शिवसेना के नेताओं का बड़ा फटका लग सकता है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़