लंपी बीमारी को देखते हुए बीएमसी ने किया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के कई इलाको में लम्पी (Lumpy Skin Disease) बीमारी की चपेट में कई जानवार आ चुके है।  जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहले की कई सावधानियां बरचनी शुरु कर दी है। हालांकी इसके साथ ही बीएमसी (BMC) ने लम्पी बीमारी को देखते हुए कई तरह की सावधानियां बरतनी शुरु कर दिया है।  

बीएमसी ने पूरे मुंबई में सभी गौशालाओं, अस्तबलों, पशुशालाओं का निरीक्षण करने का फैसला किया है। इसमें लक्षणों के लिए पशुओं की जांच की जाएगी और गंदगी पाए जाने पर संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में किसानों के सामने लम्पी रोग के संकट की पृष्ठभूमि में बड़ा ऐलान किया है।  लम्पी के कारण मारे गए मवेशियों के लिए मुख्यमंत्री ने मदद का ऐलान किया है।  यह सहायता प्रदान करते समय एनडीआरएफ मानदंड लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। 

सातारा जिला सबसे प्रभावित  

सातारा जिले में किसान के पशुधन को संक्रामक रोग लंपी ने मार डाला है। कराड तालुका के वाघेरी के किसान सुल्तान पटेल के एक खिलर नस्ल के बैल की ढेलेदार बीमारी से मौत हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मृत बैल का पंचनामा जल्द किया जाए। सतारा जिले में अब तक 55 पशु  लम्पी से संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेमुंबई- कार में लगी आग को देख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रोकी गाड़ी

अगली खबर
अन्य न्यूज़