बीएमसी ने 17 साल पुराने अपंग स्टॉल को तोड़ा

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

शिवड़ी – शिवड़ी डी. जी. महाजनी सड़क पर में बीएमसी के एफ/दक्षिण विभाग ने बीएमसी चॉल पर तोड़क कार्रवाई की। इस तोड़क कार्रवाई के दौरान इस सड़क पर 17 सालों से बने एक अपंग स्टॉल को तोड़ दिया। यह अपंग स्टॉल शाहीन अहमद नामकी महिला के नाम पर था। सना टेलिकॉम के नामसे टेलीफ़ोन बूथ शाहीन के परिवार का खर्चा चलाने का एक मात्र जरिया था। अब इस बूथ के हट जाने से परिवार पर भुखमरी का संकट आ गया है। जिस स्थान पर यह स्टॉल बना है उस जगह का पुनर्विकास का कार्य होने के चलते इस जगह पर बने निर्माणों को तोड़ा गया। इस बारे में बीएमसी अधिकारीयों ने शाहीन को दूसरी जगह पर स्टॉल लगाने की जगह देने की बात कही है। लेकिन शाहीन का कहना है कि जिस जगह उन्हें बूथ लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराइ गयी है वह किसी काम की नहीं है क्योंकि वहां कोई आबादी नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़