बीएमसी का सतर्कता विभाग चला केंद्र की राह

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - बीएमसी के 24 विभागों के कार्यालयों का काम निर्धारित पद्धति व सही तरीके से हो, इसके लिए इस पर देख रेख का काम सतर्कता विभाग का होता है। यह काम अधिक गुणवत्तापूर्ण पद्धति व अत्याधुनिक तकनीकी के आधार पर हो साथ ही टेंडर प्रक्रिया में स्पर्धा बढ़े, इसके लिए बीएमसी के सतर्कता विभाग द्वारा केंद्र सरकार के सतर्कता विभाग की तरह नई कार्य पद्धति लागू की गई है। इसके अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने वाले ठेकेदारों को एक समय में कितनी रकम दी जाए, इस पर एक नई कार्य पद्धति के अंतर्गत प्रतिबंध लागू किया गया है। यह जानकारी बीएमसी के सतर्कता विभाग के प्रमुख इंजीनियर मनोहर पवार ने दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़