डेंगू-मलेरिया को लेकर जनजागृति

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

खार पूर्व - बुधवार को बीएमसी की ओर से जयभारत सोसायटी, पटेल नगर, टिलक नगर, मराठा कॉलनी, करीरा नगर, आनंद चाल, दौलत सोसायटी, नवजीवन सोसायटी, प्रगती मंडल और आस पास के इलाकों में जनजागृति की गई। साथ ही बीएमसी कर्मचारियों की ओर से इस इलाके में डेंगू के धुओं का झिड़काव भी किया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, प्रभाग क्र. 94 के शाखा अध्यक्ष रूपेश मालूसरे के नेतृत्व में इस का आयोजन किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़