कल का शनिवार किसका ‘शनि’ ?

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई – बांद्रा स्थित बेहरामपाडा में गुरुवार को पांच मंजिला इमारत के ढहने के बाद बीएमसी की नींद खुली है। जिसके बाद से बीएमसी ने बहु मंजली झोपड़पट्टियों के खिलाफ शनिवार से तोड़क कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत बेहरामपाड़ा से होगी।

मलाड, धारावी, बांद्रा, कांदिवली, सांताक्रुज, कुर्ला, गोवंडी, शिवडी, मानखुर्द, दहिसर, मरोल जैसे भागों में बड़ी संख्या में बहु मंजली झोपड़े हैं। इन झोपड़पट्टियों में लगभग 70 लाख लोग निवास करते हैं। बीएमसी के नियमानुसार 14 फुट से अधिक झोपड़े की उंचाई नहीं हो सकती। पर बीते कुछ सालों में इन झोपड़ों की उंचाई 20 ले 30 फिट तक पहुंच गई है।

बीएमसी ने एक अक्टूबर से इन झोपड़ों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया था। पर राजनैतिक विरोध के चलते बीएमसी ने कार्रवाई नहीं की। अब देखना होगा कल का शनिवार किसके लिए ‘शनि’ बनकर उभरेगा?

अगली खबर
अन्य न्यूज़