शिवसेना की वचनपूर्ती से बढ़ेगा बीएमसी पर बोझ?

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

बीएमसी स्कूल के छात्रों को मुफ्त बेस्ट बस पास देने के शिवसेना के चुनावी वादे से बेस्ट को और भी घाटा झेलना पड़ सकता है। बीएमसी के छात्रों को मुफ्त में बेस्ट के पास देने के कारण बेस्ट के उपर अतिरिक्त 165 करोड़ का बोझ पड़ेगा। 1 ली से लेकर पांचवी तक के छात्रों को उनके घर से एक किलोमीटर तक की यात्रा के लिए बेस्ट का मुफ्त पास दिया जाएगा। इस मुफ्त बेस्ट बस पास का लाभ 3,31,755 स्कूल छात्रों को मिलगा।

क्या था शिवसेना का वादा

दरअसल बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने वादा किया था की अगर उसकी सत्ता बीएमसी में आती है तो बीएमसी स्कूलो में पढ़नेवाले 1ली से 10वीं तक के छात्रों को बेस्ट का मुफ्त पास दिया जाएगा। जिससे छात्रों को परिवहन का फायदा मिल सके और बीएमसी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ सके। बेस्ट को होनेवाले इस नुकासान की भरपाई बीएमसी की ओर से की जाएगी।

किनको मिलेगा फायदा

शिवसेना ने अगर अपना यह चुनावी वादा पूरा किया तो बीएमसी के 1048 प्राथमिक स्कूल के साथ साथ 147 माध्यमिक स्कूल में पढ़नेवाले 3 लाख 31 हजार 755 छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। घर के बाहर बस स्टॉप से स्कूल के बस स्टॉप तक उन्हे इसका फायदा मिलेगा।

कितना होगा खर्च

मौजूदा वित्त वर्ष में 164 करोड़ 77 लाख 69 हजार 800 खर्च होने की आशंका है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 134.77 करोड़ रुपये और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़