बीएमसी ने खुद फैलाया कचरा!

दहिसर - दहिसर पूर्व एसएन दुबे रोड के म्हाडा कॉलोनी में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिसके कारण लोग परेशान हैं, लेकिन बीएमसी इसे नजरअंदाज किए हुए है। 

बता दें कि एसएन दुबे रोड म्हाडा कॉलोनी की गली में बीएमसी द्वारा काम चल रहा था। रोड पर ही बीएमसी ने कचरे का ढेर लगा रखा है। वहीं कार्य करते समय चेम्बर का ढक्कन भी टूट गया। यही नहीं नाला के सफाई के सारे कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण आने जाने वाले लोग परेशान हैं। थोड़ी दूर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल है जिसके कारण सैकड़ों बच्चे इस रास्ते से आते जाते हैं। इस सम्बन्ध में बीएमसी आर उत्तर विभाग के बीएमसी अधिकारी योगेश सावंत से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे सब बीएमसी चुनाव में व्यस्त हैं। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़