`शनिदेव` पर तोड़क कार्रवाई ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कोलाबा - सोमवार को बीएमसी ने चार मंजिला शनिदेव इमारत पर तोड़क कार्रवाई की । बीएमसी के अनुसार इस इमारत को बिना किसी मंजूरी के बनाया जा रहा था । जिसको लेकर बीएमसी को कई बार शिकायतें भी मिली । बीएमसी ने 2014 में इस इमारत को नोटीस जारी करते हुए काम बंद करने का आदेश दिया था । जिसके बाद भी बिल्डर ने इस काम को नहीं रोका । बीएमसी के मुताबीक एक हफ्ते के भीतर इस इमारत को गिरा दिया जाएगा ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़