राणीबाग का कायाकल्प

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

भायखला रानी बाग – भायखला स्थित प्रभाग क्रमांक 210 में राणीबाग मैदान के कायाकल्प का काम शुरु हो गया है। यह कार्य नगरसेविका समिता नाईक के प्रयासों से पूरा हो सका। इस मौके पर मनसे नेता संजय नाईक भी उपस्थित थे। यह मैदान जल्द ही खेल व नागरिकों के लिए खोला जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़