केंद्र सरकार के खुफिया ब्यूरो को आसुदगांव- पनवेल में ज़मीन

रायगढ़ ज़िले के आसुदगांव (तहसील पनवेल) स्थित सरकारी जंगल में केंद्र सरकार के सहायक खुफिया ब्यूरो को 4 हेक्टेयर ज़मीन आवंटित करने को मंज़ूरी दे दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।(Central Government's Intelligence Bureau gets land in Asudgaon-Panvel)

रेडी रेकनर दर के अनुसार 50 प्रतिशत कीमत पर आवंटित

इस ज़मीन पर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के सहायक खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सेवा आवास बनाए जाएँगे। इसके लिए आसुदगांव में सर्वे संख्या 33 से 4 हेक्टेयर ज़मीन रेडी रेकनर दर के अनुसार 50 प्रतिशत कीमत पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

करना होगा कुछ नियम और शर्तों का पालन 

यह ज़मीन उप निदेशक, सहायक खुफिया ब्यूरो, भारत सरकार, मुंबई संभाग को अधिभोगी वर्ग-2 के रूप में ग्रहणाधिकार और कब्ज़ा सहित दी जाएगी। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।

यह भी पढ़ेएक ही दिन में कूपर अस्पताल के महिला वार्ड से पकड़े गए 15 चूहे

अगली खबर
अन्य न्यूज़