तो क्या बढ़ जाएगी पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख?

केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना की समय सीमा ३१ दिसंबर रखी है। लेकिन अगर मीडिया में आरही खबरों पर भरोसा करें तो यह तारीख और भी आगे बढ़ सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में इस विषय को लेकर सुनवाई चल रही है और अगर सुप्रीम कोर्ट का आधार के पक्ष में फैसला सुनाता है तो सरकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा को ३ से लेकर ६ महिनों तक के लिए बढ़ा सकती है।

अब घर बैठे ही मोबाइल से लिंक करें आधार कार्ड !

फिलहाल मौजूद समय में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख ३१ दिसंबर २०१७ है। हालांकी अगर आधार के पक्ष में फैसला आता है तो सरकार इस तारीख तो ३१ मार्च २०१८ तक भी बढ़ा सकती है।

आखिर किन सेवाओं के लिए आधार कार्ड लिंक हैं जरुरी और किन सेवाओं के लिए नहीं !

सरकारी आकड़ो के अनुसार नवंबर तक कुल 33 करोड़ पैन कार्ड धारकों में से 13.28 करोड़ को आधार से जोड़ा जा चुका है। इसके साथ ही ३१ दिसंबर तक बैंक खातो को भी आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़