मध्य रेलवे ने बारिश के दौरान भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए क्विक रिस्पॉस टीम को तैनात करने का फैसला किया है। मध्य रेलवे के चार प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे ने इस क्विक रिस्पॉस टीम को तैनात करने का फैसला किया है। यह चार रेलवे स्टेशन कुर्ला , दादर , थाने और कल्याण होंगे। इन चारों स्टेशनों पर सुबह और शाम के समय अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है। लिहाजा बारिश के समय इन स्टेशनों पर भीड़ पर कंट्रोल रखने के लिए इन क्विक रिस्पॉस टीम को तैनात किया जाएगा।
इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी रहेंगे तैयार
स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के अलावा ये टीम इमरजेंसी के समय भी लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा भी दे सकती है। इसके साथ ही इस टीम के सदस्य यात्रियों को इमरजेंसी सुविधाओं के लिए की अन्य तरह की सेवाएं भी दे सकते है। इस चार टीम में कुल मिलाकर 60 लोग होंगे जो चारों अलग अलग स्टेशनों पर तैनात होंगे।
किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए NDRF(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की तरफ से मध्य रेलवे के 60 जवानों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही दोनों मार्गो वेस्टर्न और पश्चिम रेलवे मार्ग पर महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के कुछ जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।