चर्नीरोड स्टेशन के बाहर फैली गंदगी के खिलाफ नागरिको ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

  • नितेश दूबे & वैभव पाटील
  • सिविक

चर्नी रोड स्टेशन के बाहर फैली गंदगी के कारण आसपास के लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है। लोगों ने इसके खिलाफ कई बार शिकायत भी की है, लेकिन हर बार उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया जाता रहा है प्रशासन की लापरवाही से परेशना होकर अब आसपास के लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

चर्नी रोड में गिरगांव इलाका काफी मशहुर है। गिरगांव इलाके में अक्सर लोगों की भारी भीड़ आती है,चर्नी रोड स्टेशन के बार पैदल पूल का काम अदूरा होने के कारण लोग इस जगह पर टॉयलेय करते है जिससे आनेजाने लोगों और आसपास के लोगों को दुर्गध का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को तो इससे काफी परेशानी होती है।

इस मामले में, एक महिला ने 'आम्ही गिरगांवर'' नाम के एक लोकल ग्रुप से शिकायत की, 'आम्ही गिरगांवर''ग्रुप के लोगों ने इस इलाके की गंदगी की कुछ फोटो खिंची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। 'आम्ही गिरगांवर' ग्रुप के प्रमुख गौरव सागवेकर हमने इन फोटो के जरिए प्रशासन के सामने सवाल खड़ा किया है की आपको इस जगह पर पैदल पूल बाधना है या फिर शौयालय।

अगली खबर
अन्य न्यूज़