चेंबूर का बदहाल स्कायवॉक

चेंबूर - रेलवे स्टेशन के पास एमएमआरडीए द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके तैयार किए गए स्कायवॉक की साफ-सफाई नहीं होने से इसकी दिन-ब-दिन दुर्गति होती जा रही है। स्कायवॉक पर कई जगह कचरे के ढेर पड़े हैं तो स्कायवॉक को गुटखा खाने वालों ने गुटखे से रंग डाला है। जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को नाक पर रुमाल रखकर जाना पड़ता है। वहीं लादी भी उखड़नी शुरू हो गई है। इसपर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से शाम होते ही नशेड़ी अड्डा जमा लेते हैं। जिससे यात्रियों के लिए खतरा और बढ़ जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़