हादसे के बाद जागी बीएमसी

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

बांद्रा -बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कुछ दिन पहलें ही बेस्ट की एक डबल डेकर बस रास्ते के एक पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में 6 लोगों को चोट आई थी। जिसके बाद बीएमसी ने अब सड़को के किनारे फैले हुए पेड़ो के टहनियों को काटना शुरु कर दिया है। शनिवार को बीएमसी कर्मचारियों ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के परिसर के पेड़ो की छटाई शुरु कर दी। तो वही स्थानिय रहीवासी अजय सलुंकी का कहना है की अगर बीएमसी ने इस ओर पहले ही ध्यान दिया होता तो ये हादसा नहीं होता।

अगली खबर
अन्य न्यूज़