वेतन को लेकर अनशन पर 17 ठेका कर्मचारी

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव - बीएमसी के पी/दक्षिण घनकचरा विभाग के 17 ठेका कर्मचारी तीन महीने का वेतन नहीं मिलने के चलते अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। घनकचरा विभाग में हैदराबाद पैटर्न पर 17 ठेका कर्मचारी गोदावरी दुबे की संस्था में काम कर रहे हैं। संस्था ने पिछले तीन महीनों से इनको वेतन नहीं दिया जिसके चलते ये नाराज हैं। इस बात को लेकर कर्मचारियों ने पालिका के जी. ओ. मकवाना से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाए जाने पर ठेका कर्मचारी अनशन पर बैठ गए।

शुक्रवार को इन कर्मचारियों को बीएमसी अधिकारियों ने दो दिन में वेतन देने का आश्वासन दिया। घनकचरा विभाग के अधिकारी अजित नाइक ने कहा कि ये ठेका कर्मचारी जिस संस्था से जुड़े हैं उसपर वेतन रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़