एक ने बसाया, दूसरे ने उजाड़ा

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुलुंड – मुलुंड पूर्व स्थित गव्हाडपाडा से मुलुंड तक एक सड़क बनाने का आश्वासन बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया ने वहां के स्थानीय निवासियों को दिया था। लेकिन अब इस रास्ते का विरोध होने लगा है। दरअसल यह सड़क जहां से होकर गुजरेगी वहां कई लोग कपड़े की दुकान खोले हुए हैं। इस सड़क के निर्माण से इन सारे दुकानदार को वहां से हटना पड़ेगा जिस कारण ये दुकानदार इस सड़क का विरोध कर रहे हैं। इन दुकानदारों की दुकान बंद होने से इनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। इन कपड़ा व्यापारियों को बीजेपी के विधायक तारासिंह ने यह जगह उपलब्ध कराई थी। ये कपड़ा व्यापारी पुराने कपड़े खरीद कर उसकी मरम्मत कर उसे फिर से बेचते हैं। इस सड़क के विरोध में कपड़ा विक्रेता संघटन के अध्यक्ष चंद्रकांत भोसले ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हमें वैकल्पिक जगह उपलब्ध नहीं कराई गयी तो हम आंदोलन करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़