आक्सा बीच पर तीन सांप को जीवनदान!

जब मुंबई के किसी इलाके में सांप दिख जाए तो लोग तुरंत ही सर्पप्रेमी संस्थान को इसीक खबर देते है। लेकिन गणपति विसर्जन के दौरान मालाड के आक्सा बीच पर तैनात लाइफगार्ड नाथुराम सूर्यवंशी ने तीन सांपो को पकड़कर उन्हे नया जीवनदान दिया है। नाथुराम ने इन सांपो को पकड़कर इन्हे फिर से जंगल में छोड़ दिया।

गणपति विसर्जन के ठिक पहले मालाड के आक्सा समुद्री किनारे पर लाइफगार्ड नथुराम सुर्यवंशी ने तीन सांपो को पकड़ा। ये तीनों सांप वायफर, कोब्रा और दीवशी धामन जाती है। इन तीनों सांपो को फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना देने बाद धारवली जंगल में छोड़ दिया गया।

कभी मिला सांप?

मालाड के आक्सा बीच पर डेढ़ दिन की गणपति विसर्ज के दौरान वायफर प्रडाती का सांप मिला तो , तो वही उसके अलगे दिन गणति के विसर्जन के दौरान कोबरा सांप मिला। पांचवे दिन की गणपति विसर्जन के दौरान दीवशी धामन जाती का सांप मिला। सभी सांपो को वन्य विभाग के अधिकारियों को दिखाकर उन्हे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़