IIT बॉम्बे में लेक्चर के दौरान गाय दिखने का मामला, संस्थान ने किया समिति का गठन

IIT बॉम्बे में लेक्चर के दौरान गाय दिखने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा , जिसके बाद  संस्थान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईआईटी प्रबंधन ने परिसर में ‘मनुष्य-जानवर के बीच संघर्ष’ के मसले पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है।

आईआईटी मुंबई के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया, ‘परिसर में ‘मानव बनाम जानवर के बीच के संघर्ष’ के मामले को देखने के लिए निदेशक ने एक समिति गठित की है, ’ समिति के सदस्य परिसर में जानवरों की समस्या पर चर्चा कर रहे हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले ये सदस्य बीएमसी, एनजीओ और पशु विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे.’

क्या था मामला

IIT बॉम्बे में बीते शनिवार को क्लास के दौरान एक गाय के घुस जाने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। प्रोफेसर की लेक्चर के बीच घुसे आवारा पशु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि यह पशु उस वक्त क्लास में घुसा था, जबकि यहां पर एक प्रोफेसर छात्रों के बीच लेक्चर दे रहे थे। 

यह भी पढ़े- IIT बॉम्बे में चालू लेक्चर में घूसी मवेशी

अगली खबर
अन्य न्यूज़