धूल खाती चिमनियां

कांदिवली - लोखंडवाला के स्मशानभूमी में लगभग 45 टन लकड़ियां हर महिनें लोगों के दहा संस्कार के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन वही ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस स्मशान में चिमनियां धूल खा रही है। स्थानिय लोगों को इस कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वही वॉर्ड ऑफिसर साहेबराव गायकवाड का कहना है की ठएकेदार अभी गोराई में चिमनी लगाने में व्यस्त है वहा से खाली होते ही वो इस चिमनी को लगा देगा। पूर्व नगरसेवक राजपत यादव का कहना है की बीएमसी के इस रवैये से आप पास के लोग काफी परेशान है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़