Coronavirus pandemic: मुंबई में कोरोना के 791 नए मरीज, 20 लोगों की हुई मौत

मुंबई में लगातार कोरोना (Covid-19)का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। अब तक इस बीमारी ने मुंबई में 528 लोगों की बलि ले चुकी है। सोमवार को भी मौतों का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को कुल 20 लोगों की मौत हुई, जबकि 791 नए कोरोना पीड़ित सामने आए।

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर से इस संख्या में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटे में इस बीमारी ने कुल 20 लोगों की जान ली। यही नहीं 8 मई के दिन भी कुल 20 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई थी। तो 7 मई  में दिन इस वायरस से कुल 25 लोगों की मौत हो गयी थी।

अब मुंबई में 791 नए मरीजों की सँख्या सामने आने के बाद मुंबई में मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 14,355 हो गयी है।

राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 106 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक इस बीमारी से  कुल 3110 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

कोरोना मरीजों का विश्लेषणात्मक जानकारी

1) कोरोना पीड़ित मरीजों में 59 फीसदी मतलब 5228 मरीज कोरोना के लक्षण स्पर्शोन्मुख हैं।

 2) हल्के और मध्यम लक्षण 39 फीसदी यानी 3209 रोगियों में हल्के और मध्यम लक्षण पाए गए हैं।

3) 5 फीसदी रोगी गंभीर स्थिति में हैं, जिनमें से 236 यानी 3% नागरिकों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, जबकि 92 रोगियों यानी 1 फीसदी रोगी वेंटिलेटर पर हैं।

4) 96 मरीज अन्य कारणों से ICU में हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़