बच्चों के लिए उठी मांग

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगाव - पश्चिम उपनगर में बच्चों के हॉस्पिटल की मांग नगरसेविका प्रमिला शिंदे ने बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता से की है।

पश्चिम उपनगर में भगवती, कुपर हॉस्पिटल हैं। पर ये दोनों हॉस्पिटल में छोटे बच्चों का इलाज नहीं होता है। लोगों को बच्चों के इलाज के लिए परेल के वाड़िया हॉस्पिटल जाना पड़ता है। पर भारी फीस के चलते हर कोई यहां इलाज कराने के लिए सक्षम नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़