नगरसेविका ने खत्म करवाई पानी की समस्या

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

अंधेरी - वार्ड क्रमांक 72, मालपा डोंगरी हनुमाननगर और शिवाजीनगर के लोगों को पिछले दो दिनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विभाग की नगरसेविका सुनिता इलावडेकर से की, जिसके बाद इलावडेकर ने पानी विभाग के ए. ई. सालुंखेखान वसगरे से बात कर इस समस्या को खत्म करवाया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़