प्राईवेट इमारतो में बीएमसी की सेवा नही

नगरसेवक अपने निधी से और बीएमसी अपने विकास निधी से सार्वजनिक जगहो पर आम जनता ने लिए कई निर्माण कार्य करते है। लेकिन प्रोईवेट इमारत और सोसायटी में नगरसेवक अपने निधी का इस्तेमाल नहीं कर पाते। जिसके कारण कई लोगों को चाह कर भी नगरसेवक जरुरी सुविधाएं नहीं दिला पाते है। हालांकी नगरसेवको ने इसकी मांग भी की है बावजूद इसके बीएमसी कमिश्नर ने इसे खारिज कर दिया।

मुंबई के प्राईवेट इमारत और सोसायटी में बीएमसी की ओर से मलनि:स्सारण गाड़ी, पानी का पाईपलाईन बदलना और दुरुस्ती करना जैसे कई कार्य को किये जाने की मांग बीजेपी नगरसेविका रितू तावड़े ने की है।

जिसपर बीएमसी कमिश्नर ने कहा की बीएमसी की ओर से प्राईवेट इमारतो और सोसायटी में रहनेवालो को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जा सकती , अन्यथा उन्हे इसकी बूरी आदत हो जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़