रानीबाग में मगरमच्छ देखना मुश्किल

मुंबई के मशहुर रानीबाग में भले ही पेंग्विन को देखने के लिए लोगों की लाइन लग रही है तो वही दूसरी तरफ मगरमच्छ को देखने के लिए पर्यटको को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस जगह पर मगरमच्छ को रखा गया है वहा का पानी काफी गंदा हो गया है। पिछलें कई महिनों से इस पानी के उपर मोती पर्त जमा हो गई है। जिसके कारण लोगों को मगरमच्छ देखने के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना होता है। कई बार तो पर्यटको को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है।

यह भी पढ़े- पेंग्विन के दीदार के लिए खर्च करने होंगे 100 सौ रुपए

जब इस बारे में वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यानाचे संचालक डॉ. संजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होने कहा की तालाब की हालत एसी ही रहेगी, उपर की काई नहीं हटाई जाएगी।


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़