महानगर गैस पाइपलाइन से रिसाव

मालाड - दिंडोशी पुलिस्टेशन के हद में मालाड से कांदिवली जाने की तरफ मालाड ब्रिज हाइवे के पास महानगर गैस पाइपलाइन से गैस रिसाव काफी देर से चालू है। काला धुंआ देखकर ही समझा जा सकता है कि कितनी भयंकर गैस का रिसाव हो रहा है। फ़िलहाल कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दिंडोशी पुलिस और महानगर गैस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड़ की करीब 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। वहीं मालाड से कांदिवली की तरफ जाने वाले ब्रिज को बिल्कुल बंद करा दिया गया है जिससे किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके। वही लोग कई घंटों से ट्रैफिक से जूझ रहे हैं। गैस पाइपलाइन से गैस रिसाव को रोकने की कोशिश जारी है, पाइप की मरम्मत में कर्मचारी जुड़े हुए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़