दत्ता पडसलगीकर बने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  बनाया गया हैदत्ता पडसलगीकर मौजूदा एनएसए अजीत डोभाल  के साथ काम कर चुके हैंदत्ता पडसलगीकर आईबी में रहते हुए वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ काम किया था। दत्ता पडसलगीकर साल 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 26 साल तक खुफिया ब्यूरो में काम किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस आयुक्त बनाया गया।

सबूत जुटाने में काफी अहम भूमिका 

26/11 के आतंकी हमले में पडसलगीकर ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत जुटाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।दत्ता का नेटवर्क नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ही बढ़िया है, इसके साथ ही उन्हें डिप्लोमैटिक डायलॉग का भी काफी एक्सपीरियंस है।साल 2018 में पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

दत्ता की छवि साफ सुथरे पुलिस अफसर की है. बता दें, दत्ता पडसलगीकर मुंबई आतंकी हमले समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़े- OMG: एक रिपोर्ट का दावा, 2050 तक मुंबई समुद्र में डूब जाएगी

अगली खबर
अन्य न्यूज़