ब्यू मॉन्ट में लगी भीषण आग, सुरक्षित रहीं दीपिका पादुकोण का ऐसा है घर

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • सिविक

प्रभादेवी वीर सावरकर मार्ग स्थित ब्यू मॉन्ट इमारत के 33वें फ्लोर पर बुधवार की दोपहर 2 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इस इमारत में बड़े बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के घर हैं, वहीं इस बिल्डिंग में ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी घर है। हालांकि इस आग मैं उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जिस समय आग लगी वे शूटिंग के लिए बाहर गई हुई थी और उनके स्टाफ को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दीपिका के दो फ्लैट

इस इमारत में दीपिका के एक नहीं बल्कि दो फ्लैट हैं। इन फ्लैट की कीमत करोड़ों में हैं। पहला फ्लैट 26वें फ्लोर और दूसरा फ्लैट 30वें फ्लोर पर हैं।

कब खरीदे गए फ्लैट?

दीपिका ने पहला फ्लैट 2010 में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं दूसरे फ्लैट को उन्होंने 23 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था। दीपिका के घर का एरिया 2314 स्क्वेयर फिट हैं जहां पर वे रहती हैं। इस घर का इंटीरियर विनीता चैतन्य ने किया है। दूसरे फ्लैट में दीपिका का ऑफिस है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़