कब होगा अवैध बांधकाम पर कार्रवाई?

  • विलास तायशेटे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

चेंबूर- इंदिरा नगर,वाशीनाका,चेंबूर पर रास्तें के किनारें कुछ लोगों ने गैरकानूनी तरीके से अवैध बांधकाम किया है। अवैध बांधाकाम करने के साथ साथ इनसे भाड़े भी वसूले जा रहे है। उपजिल्हाधिकारी प्रमोद सालवे का कहना ही की इस बांधकाम को तोड़ने का आदेश जिल्हाधिकारी से मिला हुआ है और जल्द ही इस पर तोड़क कार्रवाई की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़