कचरा, दुर्गध और बीमारियां

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

अंधेरी - महाकाली रोड से तक्षिला बेस्ट बस स्टॉप तक जगह जगह कचरा का साम्राज्य है। जिसकी वजह से यहां पर दुर्गंध का पसरी है। इस परिसर के लोगों के अंदर बीमारी फैलने का भय भी व्याप्त है। इस परिसर में बीएमसी स्कूल और हॉस्पिटल भी है। लोगों का आरोप है कि यहां पर कई कई दिनों तक कचरा उठाने के लिए बीएमसी की गाड़ी नहीं आती है। जिसकी वजह से परिसर में दुर्गंध, मच्छर का साम्राज्य है। 

इस पर स्थानीय विधायक रमेश लटके का कहना है कि साफ सफाई को बनाए रखने में आम जनता को भी ध्यान देना चाहिए, कई लोग कचरा पेटी के बाहर कचरा फेंकते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़