घाटकोपर में झुकी इमारत !

घाटकोपर में  डॉ. दामजी सदन नाम की इमारत के झुकने के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। बुधवार सुबह 8 बजे ये घटना घटी। हालांकी घटना के बाद इमारत में रहनेवाले 33 परिवारो को सुखद रुप से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है की ये इमारत 60 साल पुरानी है।

रहिवासियों और बिल्डर के विवाद के कारण अब इस इमारत के विकास का कार्य रुका हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के साथ साथ पुलिस और स्थानिय नगरसेविका राखी जाधव भी घटना स्थल पर पहुंची।

बीएमसी ने इस इमारत को धोकादायक करार दे दिया है बावजूद इसके अभी इस इमारत को यहां रहनेवाले लोगों ने अभी तक खाली नहीं किया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़