जरा बचके..ये झटके हैं डेंजर

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

आग्रीपाडा - मुंबई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की तरफ से 17 जनवरी तक के लिए विद्युत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। संस्था में सीखने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों पर बिजली के करंट के प्रति लोगों को सजग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये विद्यार्थी शहर के प्रत्येक विभाग में जाकर, होर्डिंग लगाकर लोगों को बिजली के करंट के खतरों से बचने की सलाह दे रहे हैं। इस मुहिम को विद्यार्थी और शिक्षक साथ में मिलकर चला रहे हैं। संस्था का मकसद करंट के खतरों से पूरे शहर बचाने का है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़