ट्रैफिक से मिलेगी राहत

मुंबई - दादर पूर्व स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग व दादर पश्चिम के सेनापती बापट मार्ग पर भारी ट्रफिक रहता था। बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता ने मंगलवार को दादर-परेल के भागों का दौरा हुआ। ट्रैफिक कम करने के मकसद से एलफिन्स्टन रोड पुल के फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश मेहता ने दिया है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़