डोंबिवली के MIDC में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

डोंबिवली (dombivali) के MIDC इलाके में आग (fire) लगने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, आग बुझाने  के लिए मौके पर सात से आठ दमकल की गाड़ियां (fire brigade) पहुंची हैं। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग कैसे लगी, इसकी भी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

बताया जाता है कि यहां एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) है जहां दोपहर के लगभग डेढ़ बजे आग लगी। आग केमिकल के कारण ही आग लगते ही चारों तरफ फ़ैल गयी। आग इतनी भयावह है कि दमकलकर्मियों को बुझाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, रासायनिक कंटेनरों में जो केमिकल भरे हैं उसमे काफी देर तक विस्फोट होता रहा। आग को बुझाने का काम जारी है। आसपास स्थित इमारतों को खाली करा लिया गया है।

 समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुंबई के मझगांव (mazganv) इलाके में स्थित GST भवन में आग लग गयी थी, जिसमें काफी महत्त्वपूर्ण डोक्युमेंट जल कर ख़ाक हो गये।

अगली खबर
अन्य न्यूज़