मजगांव के GST भवन में लगी आग

मुंबई के मजगांव में स्थित  जीएसटी भवन में आग लग गई है। बताा जा रहा है की इमारत के 9वीं मंजिल पर ये आग लगी है। भायखला के  मजगांव में महाराणा प्रताप चौक पर स्थित जीएसटी भवन में सोमवार दोपहर आग लगी। मौके पर दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां पहुंच गई है। हालांकी अभी तक इस दाहसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

इमारत में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है। दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-3 (भीषण) की आग है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़