रिक्शाचालको को मिली एक्सिडेंट के समय अत्यावश्क सेवा की ट्रेनिंग

मीरारोड के वोक्हार्ट अस्पताल की ओर से रिक्शा चालको के लिए एक प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आपातकालिन स्थिति में एक्सिडेंट होने के पर किसी की जान किस तरह से बचाई जाए इस बात का प्रशिक्षण रिक्शा चालकों को दिया गया। इस आयोजन में लगभग 50 से अधिक रिक्शाचालक उपस्थित थे।

वोक्हार्ट अस्पताल के प्रमुख रवी हिरवाणी से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होने बताया की कई बार एक्सिडेंट होने पर पीड़ितों को अगर समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उनकी जान बच सकती है। इस मुद्दे को देखते हुए रिक्शाचालको को लिए इस शिबिर का आयोजन किया गया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़