ड्राई फ्रूट्स का मुफ्त वितरण

मुलुंड – महाराष्ट्र में ठंड जारी है, उच्च वर्गीय लोग हीटर, रजाई और ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल कर ठंड का सामना कर रहे हैं। ये सुविधाएं आदिवासी गरीब परिवारों को कैसे मिले ? इसपर रोटरी क्लब ऑफ मुलुंड हिल व्यू संस्था ने एक उपक्रम हाथ में लिया है। मंगलवार को रोटरी क्लब की ओर से खिंडीपाडा और बालराजेश्वर मंदिर परिसर के गरीबों को कंबल और ठंड दूर करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का मुफ्त वितरण किया। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित होने की वजह से खिंडीपाडा में ठंड अधिक लगती है। जिसे ध्यान में रखकर संस्था ने यह कदम उठाया।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़