किसान मोर्चे के लिए बीएमसी ने की व्यवस्था, टॉयलेट और पानी की सुविधा नि:शुल्क

25 से 30 हजार की संख्या में किसानों का मोर्चा मुंबई में आ धमका है। मोर्चे में किसानों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम भी किये गए हैं। बताया जाता है कि यह मोर्चा आजाद मैदान में धरना देगा। इसीलिए आजाद मैदान में इनके लिए पीने के पानी के साथ साथ सार्वजनिक मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है। यह सेवा बीएमसी प्रशासन की तरफ से रविवार और सोमवार ये दो दिन नि:शुल्क रखा गया है। यही नहीं सूत्रों के अनुसार रविवार रात यह मोर्चा सायन के सोमैया ग्राऊंड में आराम करेगा और आजाद मैदान के लिए सोमवार सुबह निकल जायेगा।

40 मोबाइल टॉयलेट और 4 टैंकर पानी 

ए विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर से मिली जानकारी के मुताबिक़ आजाद मैदान में 20 मोबाइल टॉयलेट बनाए गए हैं जिन्हे बढ़ा कर 40 किया जाएगा। इसके अलावा पीने के लिए 4 टैंकर पानी की भी व्यवस्था की गयी है। अगर पानी समाप्त होता है तो वाटर फीलिंग सेंटर से तत्काल पानी भरने की भी व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें : किसानों की मांग- लिखित आश्वासन दे सरकार, किसानों से आदित्य ठाकरे और गिरीश महाजन ने की मुलाक़ात

मेडिकल कैंप का भी आयोजन 

 

दिघावकर ने आगे बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए मेडिकल कैंप का भी आयोजन बीएमसी की तरफ से किया गया है और मौके पर 2 एम्बुलेंस वाहनों की भी तैनाती की गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़