गांव नहीं कचरा है !

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मलाड - मार्वे रोड के खारोडी गांव स्थित इनासवाडी में कचरा का साम्राज्य है। इस परिसर में कचरा को फेकने के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग मैदान में ही फेक रहे हैं। दत्तक वस्ती योजना के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी कचरा नहीं उठाते हैं। जिसके चलते रहिवासियों को भारी दुर्गंध सहन करनी पड़ रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़