एक्सेलेटर का काम शुरु

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

घाटकोपर – स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 के पास चलती सीढ़ी के काम की शुरुआत हो गई है। पिछलें कई सालों से सरकार ने इस काम को रोक रखा था। सोमवार को इसका कार्य शुरु किया गया। मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर पहले से ही चलती सीढ़ी लगाई गई है।

उपस्टेशन प्रबंधक प्रसाद लौटन का कहना है की आने वाले तीन महीनों मे इस एक्सेलेटर का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़