सफाई कर्मियों को भी मिले पौष्टिक आहार - मनसे

मुंबई के स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार देने के बाद अब साफ सफाई में कार्यरत कर्मचारियों को भी पौष्टिक आहार देनी की बात की जा रही है। साफ़ सफाई करने वाले कर्मचारी बेहद ही विपरीत परिस्थिति में काम करते हैं। यह लोग वहां काम करते हैं जहां गंदगी और बदबू के कारण लोग खड़ा होना पसंद नहीं करते हैं, और ऐसी जगहों पर कार्य करने के कारण इनके बीमार होने की भी संभावना अधिक रहती है। इसीलिए मनसे ने मांग की है कि इन लोगों को भी पौष्टिक आधार उपलब्ध कराया जाए।

बीएमसी का बजट जब पेश किया जा रहा था तभी ही मनसे के गुटनेता दिलीप लांडे ने यह मांग रखी थी। लांडे ने मांग की थी कि आम लोग साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले सकें इसीलिए यह सफाईकर्मी खुद कीचड़ और गंदगी में काम करते हैं। यही नहीं कई दिनों तक लगातार कार्य करते रहने से भी इनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है और यह बीमार भी हो जाते हैं, लेकिन इस पर प्रशासन ने कभी ध्यान नहीं दिया।

लांडे के अनुसार सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधा का अभाव है। इनको किसी प्रकार की कोई सुरक्षात्मक सुविधाएं भी नहीं दी जाती हैं। इन्ही सब दुश्वारियों के चलते यहकर्मचारी 45 से 50 साल की उम्र तक बीमार पड़ जाते हैं। इसीलिए इन्हें पौष्टिक आहार देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में साफ़ सफाई कर्मचारी मिलना मुश्किल होगा, ऐसी आशंका के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों को अच्छी सुविधाओं के साथ साथ पौष्टिक आहार देने की भी जरुरत है और उनके परिवार वालों का बीमा भी होना चाहिए।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़