गंदगी, बीमारी और बीएमसी

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

सांताक्रुज - सांताक्रुज पूर्व अंतर्गत आनेवाले गोलीबार परिसर स्थित शिवशक्ति बिल्डिंग के पास गंदगी का साम्राज्य है। यहां पर गंदा पानी जमा होता है, जिसकी वजह से मच्छर बड़ी तादात में बढ़ गया। रहिवासी लगातार बीमार पड़ रहे हैं। रहिवासियों का आरोप है कि बीएमसी से बार बार शिकायत करने के बाद अनसुनी की जा रही है। बीएमसी के इस रवैया से रहिवासी काफी दुखी हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़