दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देगी महाराष्ट्र सरकार

  • सुशांत सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

अगर आपको बॉलीवुड के हॉट हॉट हीरोइने या हैंड्सम हीरो भैंस का दूध निकालते दिखाई दे तो आपको लगेगा कि यह उनकी ही किसी फिल्म का कोई हिस्सा होगा। लेकिन अब सरकार की एक योजना के अंतर्गत अगर कोई फिल्म सुपर स्टार जैसे प्रियंका चोपड़ा,कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या फिर रणवीर कपूर, ऋतिक रोशन और वरुण धवन जैसे स्टार भैंस का दूध निकालते हुए नजर आएं तो इसके कोई अचरज वाली बात नहीं होगी।

राज्य के दुग्ध विकास मंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में आरे दुग्ध उत्पादन और सरकारी दुग्ध योजना में वृद्धि के लिए किसी सेलिब्रिटी को ब्रांड अम्बेसडर बना कर दुग्ध व्यवसाय से जुड़े किसानो को अधिक से अधिक प्रोतसाहित किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से कई सिलिब्रिटी से सम्पर्क भी किया जा रहा है।अब देखते हैं कि सरकार का यह ऑफ़र कौन स्वीकार करता है।

जानकर ने आगे बताया कि आरे दुग्ध की वितरण प्रणाली अब मार्केटिंग व्यवस्था के तहत और भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूधों को अब दुकानों और मॉल्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी देते हुए मंत्री जी ने बताया कि किसानों को उचित दर में दूध उपलब्ध कराया जायेगा और इसके लिए आरे, पालघर में संयंत्र बनाया गया है साथ ही मुंबई सहित पुणे,नागपुर, सोलापुर, औरंगबाद में भी दुग्धशालाओं को स्थापित किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़