चैत्यभूमि पर अखंड भीमज्योत को मिली मंजूरी

मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि पर अखंड भीमज्योत बनाने की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है।  अगले 15 दिनों मेंमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के हाथों इस भीमज्योत  का भूमिपूजन किया जाएगा। फोर्ट स्थित  (छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनसजवळ) हुतात्मा चौक के आधार पर इस भीमज्योत को बनाया जाएगा।  

सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले, बीएमसी अधिकारी, आंबेडकर संगठन,  चैत्यभूमी समन्वय समिति के  सदस्य विधायक कालिदास कोलंबकर और भाई गिरकर की उपस्थिती में हुी बैठक में भीमज्योत को मंजूरी दी गई है।

हुतात्मा चौक की ज्योति की तहत ही  चैत्यभूमि पर भीमज्योत बरकरार रहेगी। चैत्यभूमि में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। साथ ही 14 अप्रैल को डॉबाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर और दिसंबर को उनकी पुण्यतिथी के मौके पर दादर की चैत्यभूमि लाखों लोग आते है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़