बीएमसी ने की सब्जी की खेती

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव – स्कूली स्टूडेंट्स को विविध फल-सब्जियों की जानकारी मिले इस मकसद से बीएमसी पी दक्षिण कार्यलय की चौथी मंजिल के छत पर सुंदर बाग तैयार की गई है। 

स्कूली स्टुडेंट्स को अलग अलग पौधे, फूल व सब्जियों की जानकारी देने के लिए भायखला स्थित रानी बाग में हर साल जनवरी में प्रदर्शनी का आयोजन होता है। इस प्रदर्शनी में 24 वॉर्डों से पौधे आते हैं। इसी मकसद से पी दक्षिण कार्यलय की छत पर बैंगन, गोभी,  भिंडी,सूर्यमुखी, गेंदा, चीकू, मूली, मिर्ची, आदि सब्जियां लगाई गई हैं।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़