भाई बस स्टॉप कहीं नजर नहीं आ रहा...?

बोरीवली - बोरीवली पूर्व रेलवे स्टेशन के बस स्टॉप पर फेरीवालों ने कब्जा कर रखा है, इस अवैध कब्जे की वजह से बस के यात्रियों को बेवजह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

खबर के मुताबिक बोरीवली रेलवे स्टेशन पूर्व में लोगों के आने जाने के लिए बस स्टॉप है, जहां से लोग बस में बैठकर यात्रा करते हैं। इस बस स्टॉप पर सब्जी वालों और फल वालों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं। जिसके कारण बस वाले थोड़ा पहले ही बस खड़ी करके यात्री को बस में बिठाते हैं।

 इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि इन फेरीवालों से हमलोग काफी परेशान हैं, लेकिन शिकायत करें तो किससे? कोई सुनने को तैयार नहीं है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़