13700 किलो बर्फ किया गया नष्ट, ऐसे करें दूषित बर्फ से अपना बचाव

गर्मियों में कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बर्फ से बनी चीजें खाते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यही बर्फ आपके सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। खराब बर्फ खाने से आपको जुलाब, पेटदर्द सहित पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं।खराब पानी से बने इन बर्फ पर बीएमसी ने अब जोरदार कार्रवाई शुरु कर दी है। अप्रैल 2017 में एम पूर्व विभाग बीएमसी कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए लगभग 13 हजार 700 किलो खराब बर्फ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नष्ट किया। एम पूर्व विभाग में अप्रैल महीने में ही दूषित बर्फ के सेवन से 97 लोग बीमार हुए थे।

एम पूर्व विभाग में गोवंडी, देवनार, मानखुर्द , तुर्भे, शिवाजीनगर, भारतनगर, गणेशनगर, सह्याद्रीनगर, अयोध्यानगर, गौतमनगर, विष्णुनगर जैसे इलाके आते हैं।


कैसे बनता है दूषित बर्फ-
ज्यादा दिन से ना इस्तेमाल किए गए पानी से
बर्फ बनानेवाले सांचों का सही रखरखाव ना होना
सांचों में जंग लग जाना, जो घुलकर बर्फ में मिल जाता है
पानी को प्यूरीफायर ना कर सीधे बर्फ बनाना

किन किन बीमारियों की है वजह-
पेट दर्ट
अपच
लिवर से जुड़ी बीमारियां
वायरल फिवर
एनीमिया
अल्सर

कैसे करें बचाव-
धूप से आने के बाद तुरंत ठंडे पानी के सेवन से बचें
जूस पीते वक्त दुकानदार को जूस में रंग न मिलाने की हिदायत दें
कच्ची बर्फ मिली लस्सी, शिकंजी और गन्ने के रस का सेवन न करें।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़